नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर पूर्व सैन्यकर्मियों के आंदोलन के बारे में चर्चा की है। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की मुलाकात उस वक्त हुई है जब कुछ घंटे पहले ही पूर्व सैन्यकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर वन रैंक वन पेँशन के जल्द क्रियान्वयन पर जोर दिया।