नई दिल्ली। चेन्नई में हुई तबाही पर लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भी चर्चा की गई। लोकसभा में इस तबाही के बारे में चर्चा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चेन्नई में 24 घंटे में 330 मिमी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने 930 करोड़ रुपये जारी किए हैं।सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में प्राकृतिक आपदा विभाग बनाए जाने की मांग की। इस मांग पर जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पहले से ही विभाग काम कर रहा है।