नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरा करने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कामकाज का बखान किया। उन्होंने कहा कि हमने एक साल में गवर्नेंस और सुशासन की घर वापसी की है। देश को चलाने के लिए सिर्फ अर्थशास्त्री होना काफी नहीं है, यथार्थ शास्त्री होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यथार्थ शास्त्री हैं।