केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार ने 16 दिसंबर के दुष्कर्म कांड के दोषी के साक्षात्कार पर आधारित वृत्तचित्र के प्रसारण पर रोक के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। राज्यसभा में बयान देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार 16 दिसंबर, 2012 की घटना की निंदा करती है और व्यावसायिक लाभ के लिए ऐसी घटनाओं का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।