नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की इफ्तार पार्टी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की। हालांकि पिछले वर्ष की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति भवन को सूचित किया था कि पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के कारण मोदी, इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हो सकेंगे।