नयी दिल्ली : पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के डीजी लेबल के बीच बातचीत आज दूसरे दिन भी जारी है. इस बीच पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारी आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक रेंजर्स से कहा है कि हम कभी पहले गोली नहीं चलाते और न ही चलाएंगे. पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवादी उसके भूभाग से भारत में घुसपैठ न करें. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को नियंत्रित करने में हमें एकजुट होना होगा तभी हम इस मसले से बाहर निकल पायेंगे.