नई दिल्ली : होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सिक्यॉरिटी के हिसाब से दूसरे नंबर पर हैं। ऐसा इसलिए कि उन पर हमला होने का खतरा ज्यादा है और वह अक्सर उग्रवाद प्रभावित इलाकों का दौरा करते रहते हैं। खबर है कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (एमएचए) ने राजनाथ सिंह की सुरक्षा के लिए हाल ही में दो बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदी हैं। इन गाड़ियों के लिए निर्देश एसपीजी ने जारी किए थे।