सिद्धार्थनगर/बलरामपुर. जेएनयू में अफजल गुरु की बरसी मनाने के विवाद पर राजनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को बलरामपुर में उन्होंने कहा, “देश में रहकर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्ती से निपटेगी।” उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कहा कि वो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने ये भी कहा कि हेडली के बयान से पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने आया है। होम मिनिस्टर बलरामपुर में एक प्राइवेट स्कूल के इनॉग्रेशन पर बोल रहे थे।