लखनऊ/बदायूं. जहां एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने निकले हैं वहीं दूसरी ओर किसानों की आत्महत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। राजनाथ सिंह के बदायूं दौरे से कुछ ही घंटे पहले सोमवार को एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर को सुनकर किसान की मां को दिल का दौरा पड़ा और उसकी भी मृत्यु हो गई। इस बाबत बदायूं के डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से परिवार को मदद दी जाएगी। मृतक की विधवा को पेंशन देने का प्रयास किया जाएगा।