नई दिल्ली। केंद्रीय मंंत्रियों के दिए बयानों पर मचे शोर के बाद शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन बयानों पर सफाई दी। इसके अलावा उन्होंने बातों ही बातों में सभी मंत्रियों को नेताओं को विवादित बयान न देने की चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को किसी भी विषय पर बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि हम यह कहकर नहीं बच सकते हैं कि इस बयान की गलत व्याख्या की गई है। सभी को सावधानी ये बात रखनी होगी। केंद्रीय मंत्री और पूर्व जनरल के कल दिए बयान पर मचे शोर के जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं।