नई दिल्ली (जेएनएन)। आज मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में राजनाथ ने कहा की मैं मोदी सरकार को सौ में सौ नंबर दूंगा। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हुआ है। इन दो सालों में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लिहाजा पीएम मोदी पार्टी और जनता दोनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं।