बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने फरवरी-मार्च में बारिश, तूफान और ओलों की वजह से राज्य के तमाम जिलों में 13,93,762 हेक्टयर में लगायी गई रबी फसल को पहुंची क्षति के मद्देनजर प्रभावित किसानों को कृषि अनुदान के तौर पर 1,764.35 करोड़ रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है। अगले एक सप्ताह में इसका वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।