लोकसभा में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान पर विपक्ष ने हंगामा किया. हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दो बार कुछ अंतराल के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से मांग की कि प्रधानमंत्री सदन में आकर बयान दें और सरकार का रुख स्पष्ट करें. जबकि स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि गृह मंत्री पहले ही इस ओर बयान जारी कर चुके हैं.