पटना । केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो जंगलराज के साथ दंगल राज का आतंक होगा। महागठबंधन के दोनों नेता लालू और नीतीश एक साथ नहीं रह सकते। दोनों में दंगल होना तय है और इसका खामियाजा बिहार की जनता को ही भुगतना पड़ेगा।