नई दिल्ली। अलगाववादी नेता मसर्रत आलम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीनगर में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार से ही मसर्रत को नजरबंद किया गया था। इसके बाद से ही मसर्रत के समर्थकों के हंगामे की आशंका जाहिर की गई है। इसे लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।