नई दिल्ली: अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई मामले में नया मोड़ आ गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने एक बयान में कहा है कि वह मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार, जिसमें भाजपा की हिस्सेदारी है, वह हमारे लिए प्राथमिकता नहीं, बल्कि उन्हें देश सर्वोपरि है।