नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर में अलगावादी नेता मसरत आलम की रिहाई के मुद्दे पर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विपक्ष को आलोचना का हक है और देश में जो आक्रोश है उसमें एक स्वर मेरा भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी हरकत पर आक्रोश जताना उचित है। हालांकि, अपने बयान में पीएम ने यह भी कहा कि हमें देशभक्ति की सीख न दें, हमने कश्मीर के लिए अपने नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को खोया है। उनकी इस बात पर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे।