अंगरैल [ पश्चिम बंगाल]। पूरे देश में गोवध पर रोक लगाने की वकालत करने के एक दिन बाद आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों से कहा है कि वे मवेशियों को तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाएं जिससे वहां के लोग गो मांस खाना छोड़ सकें। उन्होंने कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ाए जाने से मवेशियों की तस्करी में कुछ हद तक कमी आई है। इससे बांग्लादेश में गौ मांस की कीमतें 30 फीसद तक बढ़ गई है।