नई दिल्ली. केरल कैडर के आईएएस एलसी गोयल नए गृहसचिव बनाए गए हैं। 1979 बैच के अधिकारी गोयल अनिल गोस्वामी की जगह लेंगे जिन्हें समय से पहले ही बुधवार रात पद से हटा दिया गया। गोयल अभी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव हैं। इस बीच, नया खुलासा हुआ है कि शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने गिरफ्तारी से पहले तत्कालीन गृह सचिव गोस्वामी से फोन पर बात की थी। दोनों के बीच बातचीत रिकॉर्ड हो गई थी क्योंकि उस समय मतंग सिंह का मोबाइल फोन सर्विलांस पर था। दोनोें के बीच बातचीत का टेप पीएमओ को दिया गया था।