इंफाल/नई दिल्ली। मणिपुर के चांडेल जिले में उग्रवादियों ने छह डोगरा रेजीमेंट के जवानों के गश्ती दल पर गुरुवार को भीषण हमले के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य के हालात पर चर्चा की जाएगी। राज्य में कल हुए उग्रवादी हमले में एक जेसीओ समेत 18 जवानों शहीद हो गए थे। इसके अलावा इस हमले में 11 जवान घायल हुए थे।