नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय जासूसी कांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि सभी को अदालत में पेश कर उनकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी, जिससे आगे की पूछताछ की जा सके। इस बीच, गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के कार्यालय में लाया गया है।