आज सुबह पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी हरकत में आ गए हैं और भूकंप के बाद के हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार एनडीआरएफ़ की टीमों को गुवाहाटी से प्रभावित इलाकों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी से भी भूकंप के हालात पर बात की है। इसके अलावा पीएम ने मणिपुर के सीएम इओबी सिंह से भी फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इलाके में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया है।