कोलकाता : संविधान के अनुच्छेद 370 को खारिज करने के भाजपा के स्टैंड को दोहराते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दृढ़ता के साथ कहा कि सरकार देश में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सत्तारूढ़ राजग सरकार में प्रमुख पार्टी भाजपा वर्षों से मांग कर रही है कि अनुच्छेद 370 को खारिज किया जाए जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है।