नई दिल्ली। देशभर में पेरिस में हुए आतंकी हमले की निंदा की जा रही है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पेरिस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की विभत्स घटना का कोई औचित्य नहीं है और हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस हमले को बहुत ही दुखद घटना बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं जिसमें निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया हो।