केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज भारत-चीन की सीमा पर होंगे। वे पूर्वी लद्दाख के चुमार में उन सीमा चौकियों का दौरा करेंगे, जहां सितंबर 2014 में जानलेवा ठंड में भारतीय तथा चीनी सेनाएं आमने-सामने की स्थिति में आ गई थीं। इसके बाद हॉट स्प्रिंग में पुलिस स्मारक तथा थाकुंग और चुशूल में आईटीबीपी चौकियों का दौरा होगा।