नई दिल्ली( एएनआई)। भारत की सीमा और सरहदी इलाके पूरी तरह सुरक्षित हैं। अगर कोई भारत की तरफ बुरी नजर डालेगा तो उसे भारत सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी। बीएसएफ के अलंकरण समारोह में बोलते हुए गृहमंत्री राज नाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर अपने आपको साबित कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर सुरक्षा बलों से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित करने में गर्व होता है।