पिछले कुछ दिनों से दादरी मामले औरे गोमांस पर मचे बवाल के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती। उन्होंने पूरी घटना पर केंद्र की भूमिका को लेकर कहा कि किसी भी राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। केंद्र इसमें सीधे दखलंदाजी नहीं कर सकता।