पटना। युवाओं का दिल जीतना है तो पढ़ाई, कमाई और दवाई के साथ स्वाभिमान और वीरता की छौक जरूरी है। बिहार में महिलाओं और युवाओं पर दांव लगा रही भाजपा के वरिष्ट नेता व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुछ इसी फामरूले पर बिहारी युवाओं और महिलाओं को भाजपा के साथ जोड़ने की कोशिश मे हैं। गोमांस और जुबानी जंग से मुद्दे को बाहर निकालते हुए छपरा, राघोपुर और बिहार शरीफ की रैलियों में राजनाथ ने जहां एक स्वाबलंबी बनाने की का वादा किया वहीं ताली बजाते युवाओं की भीड़ को यह बताने में कोई कोताही नही की कि पाकिस्तान से हम मित्रता चाहते हैं, लेकिन वह दुश्मनी करे तो हम उसमें भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दो चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं। बढ़ते वोट प्रतिशत से भाजपा आशान्वित भी है। ऐसे में आखिरी तीन चरणों में पूरा जोर इसी वर्ग पर होगा। रैलियों में इसी की झलक दिखी।