नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि भाजपा नीत एनडीए बिहार में चुनाव जीते या हारे, अमित शाह भाजपा अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा चुनाव के नतीजे को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आजकल सरकार के खिलाफ कुछ लोग माहौल बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी.