पटना । केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कारागार, नोखा और सासाराम में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब लाठी भंजावन-तेल पिलावन का जमाना लद गया है बिहार में अब जनता विकास चाहती है और एनडी बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए सत्ता में आई तो बिहार में तेजी से विकास होगा।