नई दिल्ली। बाबा अमरनाथ की यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज बर्फ से बने पवित्र शिवलिंग का दर्शन करेगा। इस जत्थे में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा भी बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे और इसी के साथ पहली पूजा भी होगी। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।