फरीदाबाद: फरीदाबाद में दबंगों ने एक दलित परिवार के घर धावा बोला और दो बच्चों सहित चार लोगों को जिंदा जला दिया। इस घटना में बुरी तरह झुलसे दो बच्चों ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया है जबकि बच्चों के मां-बाप की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के गांव में तनाव का माहौल है। वहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सूत्रों के मुताबिक गांव के दबंगों पर पुरानी दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है।