‘देश छोड़ने’ वाले आमिर खान के बयान और भारत में ‘असहिष्णुता’ पर जारी राजनीतिक बहस के बीच गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह संसद के विशेष सत्र में संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की जीवनी के सहारे बॉलिवुड ऐक्टर को नसीहत देते दिखे। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने प्रताड़ना सही, लेकिन कभी देश छोड़ने की बात नहीं की। हालांकि, यह बात करने के दौरान उन्होंने आमिर का नाम नहीं लिया।