गुवाहाटी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्रीय बलों की संख्या में कमी करने के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि इन राज्यों में कानून व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्यों में सुरक्षा हालात में सुधार के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर समीक्षा किए जाने की जरूरत है।