नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई गंभीर हमले किए। राहुल ने नागा शांति समझौते के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और लाहौर यात्रा के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अंधेरे में रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला तो पीएम के बचाव में तुरंत ही दोनों वरिष्ठ मंत्रियों ने आकर राहुल पर ही गलतबयानी करने का आरोप लगाया।