जयपुर। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जयपुर में आतंकवाद पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि अल्पसंख्यक नौजवानों को आइएसआइएस से प्रभावित होने से रोकने में उनके माता-पिता सजग हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के देशों में जहां अल्पसंख्यकों के बीच आइएसआइएस अपने पैर पसार रहा है भारत इससे अछूता है।