जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस से सहयोग की अपील की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के आंतरिक मंत्री ब्लादिमीर कोलोकोल्त्सेव के बीच बातचीत के दौरान आतंकवाद और आइएस के खतरे के साथ-साथ साइबर अपराध पर रोकथाम में सहयोग पर चर्चा हुई। भारत की ओर से आतंकवाद में पाकिस्तानी सरकार के संलिप्तता के प्रमाण भी दिए गए।