जयपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर वह आतंकियों को समर्थन देना बंद कर दे तो साउथ एशिया में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी। राजनाथ ने यह भी कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस भारतीय मुसलमानों को आकर्षित करने में इसलिए नाकाम रहा है, क्योंकि वे पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हैं।