नई दिल्ली : पाकिस्तान सीमा से हो रहे आतंकी हमलो के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से ही पाकिस्तान के साथ रिश्तो की बहाली पर प्रयासरत रहा है लेकिन इसके बाद भी सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कार्रवाई निरंतर जारी है. राजनाथ ने नसीहत देते हुए कहा कि हम एक बार फिर उन्हें सुधरने का मौका देना चाहते हैं वर्ना बिगड़ों को सुधारना हमारे सैनिकों को बखूबी आता है.