नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगने वाले अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार की सुबह उन्होंने सांबा सेक्टर में आईटीबीपी कैंप में नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के साथ भारत अच्छे संबंध चाहता है. प्रधानमंत्री ने चीन को साफ संदेश दे दिया है कि सभी विवादित मुद्दों के साथ सीमा समस्या सुलझाने के बाद ही दोनों देशों के बीच संबंध में मजबूती आएगी.