नई दिल्ली : दुनियाभर में मशहूर लखनवी तहजीब का सबसे चर्चित तकियाकलाम ‘पहले आप, पहले आप’ का चक्कर छोड़ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी के पहले चरण के लिए लखनऊ के चुनाव पर ट्वीट कर बधाई दी। लंबे समय तक लखनऊ और कानपुर में से किस शहर का नाम पहले चरण के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा, यह सवाल सुरसा की तरह मुंह बाये खड़ा था, लेकिन खुलकर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं था। हालांकि अंदर खाने यह चर्चा आम थी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं इसलिए वह हमेशा से ही इस प्रोजेक्ट के लिए पहले लखनऊ का चुनाव करना चाहते थे।