नेटग्रिड के सीईओ के लिए जोर-शोर से चल रही है तलाश December 31, 2015 .

नई दिल्ली। नेटग्रिड के सीईओ के तौर पर रघु रमन का कार्यकाल न बढ़ाए जाने के बाद अब अब इसके लिए सीईओ की तलाश की जा रही है। वर्ष 2008 में मुंबई हमले के बाद वजूद में आए नेटग्रिड में रघु के कार्यकाल को केंद्र में बनने वाली एनडीए सरकार ने बढ़ाने से इंकार कर दिया था। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनपर मिली एडवर्स इंटेलिजेंस रिपोर्ट के चलते यह कदम उठाया था।

Read more ..