जागरण न्यूज नेटवर्क, भागलपुर । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर जुबानी हमला बोला। कहा, नीतीश कुमार मेढक हैं। वे एक जगह टिककर नहीं रह सकते। लालू प्रसाद से उनके हाथ मिले हैं दिल नहीं। महागठबंधन जल्द ही टूट जाएगा। गृहमंत्री नवगछिया, जमुई व खगडि़या में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।