निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश सिंह के इंटरव्यू पर विवाद बढ़ गया है. मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, वहीं सूचना प्रसारण मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुकेश सिंह से तिहाड़ जेल में लिए गए इंटरव्यू पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने जेल प्रमुख से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.