नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार निजी सुरक्षा एजेंसियों को नेशनल लाइसेंस देने की तैयारी कर रही है। इससे उन्हें हथियारों का लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होगी जिससे उन्हें ना सिर्फ अपना काम करने में आसानी होगी, बल्कि कैश मैनेजमेंट सर्विस में इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह घोषणा उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्यूरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) के सालाना समारोह का उद्घाटन करते हुए कही।