नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने में एक इंच की भी कमी नहीं आई है। इस नंबर पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान को अपने यहां से आतंकी गतिविधियों का सफाया करने की क्षमता नहीं है तो उसे भारत से मदद ले लेनी चाहिए।