नई दिल्ली : देश के कुछ हिस्सों में चर्च पर हमले के मुद्दे पर आज लोकसभा में विपक्ष एवं सत्तापक्ष के बीच तकरार की स्थिति देखने को मिली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के प्रहार की धार को कुंद करने का प्रयास करते हुए कहा कि वह सदन में विस्तृत बयान पेश करने को तैयार हैं ताकि यह पता चल सके कि किसके शासनकाल में चर्च या अन्य धर्मावलम्बियों के धार्मिक स्थलों पर कितनी बार हमले हुए।