जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत सरकार काउंटर टेरेरिज्म की दिशा में नई रणनीति बना रही है। देश में कोई आतंकवादी खतरा नहीं है, सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है। भारत में अधिकांश आतंकवादी हमले पाकिस्तान से हुए है, जहां आतंकवादी संगठन काम कर रहे है, यदि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाता है तो उससे दोनों देशों के साथ ही साउथ एशिया में शांति रहेगी। आतंकवादियों के खिलाफ पाक का भारत सहयोग करेगा।