गाजियाबाद। अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के बाद उठे विवादों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार में बने रहना हमारी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है न कि जम्मू कश्मीर में सरकार को बनाए रखना। जम्मू कश्मीर सरकार में भाजपा-पीडीपी की एक सहयोगी पार्टी है।