हैदराबाद। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत विरोधी ताकतों को देश का तेज आर्थिक विकास हजम नहीं हो रहा है। इसलिए ऐसी ताकतें हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए रणनीतिक और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं। मंगलवार को सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट और सब इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्थाओं में एक है। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भी हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है।